असीमित ऊर्जा और अपार आवेश के नियंत्रण की सीख देता है एन.एस.एस-सी.जे.एम. सीतामढ़ी

असीमित ऊर्जा और अपार आवेश के नियंत्रण की सीख देता है एन.एस.एस-सी.जे.एम. सीतामढ़ी

जमानियाँ। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय की तीनों इकाइयों की राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय विशेष शिविर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरुइन बाजार पर शनिवार को प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार न्यायिक सेवा के सी.जे.एम. रवि पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। स्वयं सेवक सेविकाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के व्यक्तित्व विकास का एक बड़ा मंच है आप यहां के सीखे हुए गुर को अपने जीवन में उतार कर एक कुशल नागरिक बन अपने परिवार,समाज और देश का बहुत बड़ा उपकार कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप युवाओं में असीमित ऊर्जा और अपार आवेश को नियंत्रित करने की क्षमता है । सकारात्मक सोच बनाए रखने में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका अद्वितीय है इसे जीवन में उतारकर आप अपने भीतर मानवीय गुणों का विकास कर सकते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे महाविद्यालय के प्रबंधक लछिराम सिंह यादव ने सभी स्वयं सेवक, सेविकाओं के उज्जवल भविष्य हेतु ईश्वर कामना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार ने कहा कि आप राष्ट्रीय सेवा योजना में सीखे हुए व्यवहार को अपने जीवन में उतारकर अच्छे नागरिक बन सकते हैं । मैं आपका आवाहन करता हूं कि आपको जो अवसर मिला है इसका सदुपयोग करें और जीवन में उन्नति करें। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह ने व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में लगन व उत्साह से लगने की अपील की । कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने तथा अभ्यागतों के प्रति धन्यवाद द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने ज्ञापित किया । प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार मिश्र ने उद्घाटन कार्यक्रम का शानदार संयोजन किया। स्वयं सेविका आकांक्षा तिवारी ने सरस्वती वंदना एवं विभिन्न स्वयं सेवक सेविकाओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में तीनों इकाइयों के स्वयंसेवक सेविकाओं तथा महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह कमलेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
उक्त मौके पर सूरज कुमार, शिवा, हीरालाल, राहुल कुमार गुप्ता, अजीत कुमार, पीयूष जायसवाल, शिवानन्द, रणविजय, अनुराग रंजन, देवांशू सिंह, अतुल केशरी, संगीता यादव, दीक्षा जायसवाल, वर्तिका सिंह, रचना पांडेय, प्रीति, सिमरन निगम आदि की भूमिका सराहनीय रही। कैम्पस एंबेसडर मनीष कुमार प्रजापति, शैफ अली ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।