सचि‍व के अभिलेख उपलब्‍ध न कराने से नही हाे पायी जांच

सचि‍व के अभिलेख उपलब्‍ध न कराने से नही हाे पायी जांच

जमानियां। क्षेत्र के बरूईन गांव में सोमवार को भूमि संरक्षण अधिकारी केके सिंह विकास कार्यो में बर्ती गयी अनियमितता की जांच के लिए पहुंचे लेकिन ग्राम के सचिव द्वारा अभिलेख उपलब्‍ध न कराये जाने पर उन्‍होंने अगले गुरूवार को जांच की तिथि मुकर्रर कर दी।

श्री सिंह ने बताया कि गांव में वर्ष 2015-16, 2016-17 में ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यो की शिकायत जिलाधिकारी को की गयी थी। जिस पर उन्‍हें जांच अधिकारी नमित किया गया है और सोमवार को जांच के लिए बरूईन गांव गये थे लेकिन गांव के सचिव द्वारा जांच के लिए अभिलेख प्रस्‍तुत न करने के कारण जांच नही हो पायी और सचिव को निर्देशित किया गया कि अभिलेख के साथ गुरूवार को उपस्थित हो कर जांच सूनिश्चित कराये। अन्‍यथा अभिलेख उपलब्‍ध न कराने पर सचिव सहित अन्‍य जिम्‍मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में 26 सितम्‍बर को भी जांच स्‍थगित कर दी गयी थी और आज भी सचिव की लापरवाही की वजह से जांच में आये अधिकारीयों को वापस लौटना पड रहा है। इस मौके पर शिकायतकर्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।