गाजीपुर। नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम गोराबाजार में बुद्धवार को जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारम्भ सदर विधायक डा0 संगीता बलवन्त एवं मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने फीता काटकर और गुब्बारा उड़ाकर किया गया ।
जिसमें प्रथम चरण में 16 ब्लाको में से एक एक बच्चो ने प्रतिभाग किया एवं 800 मीटर की दौड का हरि झण्डी दिखाकर डा0 संगीता बलवन्त एवं मुख्य विकास अधिकारी ने किया। जिसमें एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, भारोत्तोलन व कुश्ती की प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें विजयी खिलाड़ी पुरूष एवं महिला जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये, दौड में 3000 हजार प्रथम
संजय यादव द्वितीय रोहित राजभर, 400 मीटर दौड नागेन्द्र राजभर, संस्कार राय, 1500 मीटर दौड नागेन्द्र राजभर द्वितीय रोहित 800 मीटर दौड़ विशाल राजभर, अनुराग गिरि, गोला थ्रो प्रथम विजेता सचिन यादव, द्वितीय रोहित सिंह, बालिका वर्ग में 800 मीटर प्रिति गिरी, अन्नु कन्नौजिया, 200 मीटर बालिका वर्ग में निशा पासवान, विटटू शर्मा , 1500 मीटर दौड़ अराधना विश्वकर्मा, निलम पासवान, 100 मीटर बालिका अस्मिता प्रजापति, रानी कुमार,कब्बडी में भदौरा प्रथम स्थान पर रहा तथा जमानियॉ को द्वितीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर सेवायोजन के अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी, एवं खेल से सम्बन्धित अधिकारी एवं भारी संख्या में बालक एवं बालिका उपस्थित रहे।