अचानक अचेत हुआ बृद्ध की मौत

अचानक अचेत हुआ बृद्ध की मौत

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के हरपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह 10 बजे एनएच 24 पर तेज रफ्तार बाइक से गिरकर कोतवाली क्षेत्र के बूढाडीह गांव निवासी डॉ भरत यादव (65) अचेत हो गए।ग्रामीण उन्हें कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे कुछ देर बाद परिजन भी पहुंच गए।लेकिन वहां किसी चिकित्सक के नहीं होने से फार्मासिस्ट ने जिला अस्पताल भेंज दिया।जिला अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।गहटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

कोतवाली क्षेत्र के बूढाडीह गांव निवासी डॉ भरत यादव कई वर्षों से बेटाबर कला में अपना क्लीनिक चलाते थे।शुक्रवार को वह अपने नाती को स्कूल छोड़कर बाइक से बेटाबर कला जा रहे थे।इसी बीच हरपुर गांव के पास अचानक बाइक से एनएच 24 पर गिरकर अचेत हो गए।ग्रामीण परिजनों को सूचना देकर उन्हें ऑटो से लेकर लगभग पूर्वाह्न 11 बजे प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पर पहुंचे लेकिन उस समय कोई चिकित्सक के मौजूद नहीं होने से लोगों ने इसकी शिकायत सीएमओं से की।केंद्र प्रभारी के छुट्टी पर जाने के कारण सीएमओं ने तत्काल फोन फार्मासिस्ट जेएन शुक्ला को मिलाया और चिकित्सकों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि अभी केंद्र पर एक भी चिकित्सक नहीं पहुंचे है तो उन्होंने तत्काल एम्बुलेंस से मरीज को जिला अस्पताल भेजने का निर्देश दिया।फार्मासिस्ट ने 108 एम्बुलेंस से मरीज को परिजनों संग जिला अस्पताल भेजा जिला अस्पताल पहुँचने पर चिकित्साकों ने मृत घोषित कर दिया।