नगसर में दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड की सेवा शुरू

नगसर में दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड की सेवा शुरू

नगसर। क्षेत्र के नगसर नेवाजू राय गांव में वाराणसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमटेड अंतर्गत दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति नगसर का सोमवार की शाम पूर्व सूबेदार मेजर सागर सिंह के आवास पर व दुग्ध संघ के जेई व जमानियां मार्ग प्रभारी हरेन्द्र प्रताप यादव ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलित करके गाजे बाजे के साथ विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान दुग्ध संघ के जेई हरेन्द्र प्रताप यादव ने कहा कि यह समिति विगत दस वर्षों से वंद पड़ी थी जिसको पूर्व ब्लाक प्रमुख व समिति के अध्यक्ष अजय नरायन यादव ने काफी परिश्रम करके चालू कराया। जिससे क्षेत्र के पशु पालकों को बहुत फायदा होगा।पशु पालकों को उनके गाय व भैस के दूध का जांच करके फैट के हिसाब से मूल्य साप्ताहिक चेक के माध्यम से समिति को उसके खाते में सीधे भेज दिया जायेगा व समिति के द्वारा पशु पालकों को कैश पेमेंट दिया जायेगा। वही उन्होंने बताया कि 6.5 फैट 900 S N F के हिसाब से 42 रुपये दर पर प्रति लीटर दिया जायेगा। पशु पालकों को साप्ताहिक 4, 12, 20, 28 तारीख को उनका भुगतान किया जायेगा। वही श्री हरेन्द्र ने बताया कि संघ द्वारा समय समय पर निशुल्क पशुओ की दवा – कीड़ी, किलनी, थनैला आदि की दवा निशुल्क पशु पालकों को दिया जायेगा। वही साथ ही साथ भैस गाय को खरीदने के लिए लोगो को नवार्ड बैंक द्वारा बैंक के माध्यम से लोन भी दिया जायेगा। इस के तहत 2,4,6,8,10 पशुओ को लोन के माध्यम से प्रति पशु 60 हजार रुपये की धनराशि दी जायेगी। इस दौरान दुग्ध समिति के अध्यक्ष अजय नरायन यादव ने कहा कि इस समिति के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को बहुत फायदा होगा और उनके दूध का सही दाम मशीन से नाप कर दिया जायेगा। इसमें बेईमानी के कोई चांस नही है। समय समय पर समिति के माध्यम से गाय व भैस के रोग का भी निशुल्क इलाज भी होगा और पशुओ को क्रय करने के लिए लोन भी बैंक के माध्यम से दिया जायेगा जो पशु पालकों के लिए सरकार की अच्छी पहल है जिससे किसानों को बहुत फायदा होगा। इस मौके प्रधान पवन यादव, पूर्व प्रधान राम अवतार, पीजी कालेज जमानिया के अध्यक्ष अम्बरीश यादव, महेंद्र यादव, दया शंकर सिंह, रामधीरज यादव, अर्जुन राय, रणविजय यादव,अभिषेक सिंह, मुन्ना यादव, बबलू यादव, सचिव विनोद राय, मुसाफिर सिंह यादव, सुदामा राय, सुरेश यादव, झलई यादव, डब्बू यादव आदि लोग मौजूद रहे।