जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू पीजी कॉलेज में शासन के आदेशों की धज्जियां उठाई जा रही है।
शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 95 वीं जयंती महोत्सव सभी महाविद्यालय में मनाया जाना था। लेकिन स्टेशन बाजार के हिन्दू पीजी कॉलेज में 23 तारीख को छात्र संघ चुनाव के बाद महाविद्यालय काे 4 जनवरी तक बंद करने की घोषण कर दी। जिसके बाद सोमवार को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती महाविद्यालय में नहीं मनायी गयी और महाविद्यालय के गेट में ताला लटका रहा। इसके लिए बकायदे विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन, जिलाधिकारी और वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर की ओर से उनकी जयंती मनाये जाने का आदेश दिया गया था। इस अवसर पर कवि हृदय, राजनेता भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी वियष रखा गया था। जो वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय की वेब साईट पर मौजूद है। इस संबंध में प्रचार्य देवेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि कालेज में छात्र संघ चुनाव के दौरान पत्थर बाजी की वजह से महाविद्यालय में तनाव को देखते हुए महाविद्यालय को बंद किया गया है और जयंती नहीं मनायी गयी। जबकि महाविद्यालय के छात्रों का कुछ और ही कहना है।