जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र की गिनाई समस्या

जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र की गिनाई समस्या

गाजीपुर।जिला पंचायत की सामान्य बैठक 24 जनवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष आशा देवी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

बैठक में एजेण्डा बिन्दू पर चर्चा करते हुए पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गयी। जिसमें जनपद के विकास कार्याे की चर्चा करते हुए सदस्य सत्येन्द्र यादव द्वारा उनकी समस्या का निराकरण न किये जाने पर सदन को अवगत कराया गया। जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने अविलम्ब कार्यवाही का आश्वासन दिया। सदस्य डा0 प्रतिमा सिंह ने विद्युत विभाग से पोल लगाकर तार खीचने की शिकायत पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि दो पोल लगना है जिसमें से एक खंभा लगाकर तार को उॅचा किया गया है। शेष कार्य अविलम्ब किये जाने का आश्वासन दिया गया। 10-10 हैण्ड पंप के बारे मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन की उच्च कमेटी द्वारा इन प्रस्तावों को अनुमोदन हेतु भेजा गया जो चुनाव पूर्व स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्यवाही की जायेगी। सदस्य रामबचन यादव ने तेतारपुर पंप कैनाल प्रथम के लोवेल्टेज की समस्या पर बताया गया कि वहा इस तरह की समस्या समाप्त हो गयी। गदनपुर में खम्भे को सड़क पर घसीटते हुए लेजाने की वजह से सड़क खराब होने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था को लिखित रूप से नोटिस जारी करने का निर्देश देते भविष्य में इस तरह की कार्यवाही पर खराब हुई सड़क की क्षतिपूर्ति वसूलने का निर्देश दिया। तेतारपुर -गौरहट मार्ग जिसकी दूरी 3.5 किमी है जो खराब हालत मे है की शिकायत पर अधीशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 ने बताया कि इसका स्टीमेट बनवाकर भेजा गया है जो स्वीकृति के कागार पर है। सदस्य सत्येन्द्र यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात टेक्निशियन सत्यम राय के लगातर अनुपस्थित रहने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने जॉच कराकर सत्यता पाये जाने पर निलंबन की कार्यवाही करने को कहा। जू0हाईस्कूल बिरनो में अध्यापक की मांग पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि नई भर्ती में आये अध्यापक या बाद मे समायोजन कर नियुक्त कर दिया जायेगा।सदस्य मनीष सिंह ने भड़कड़ा के राजभर बस्ती में विद्युतीकरण नही होने की शिकायत की गयी जिस पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि एल0एन0टी द्वारा सर्वे किया गया 31 मार्च तक विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। उन्होने सफाई कर्मचारी की अनुपस्थिति, गन्दा पानी आने की भी शिकायत की जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने जॉच कर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। सदस्य बसन्त यादव ने चितावन पट्टी की सविता देवी पत्नी बगेदन यादव 100 प्रतिशत विकलाग है के आवास तथा शौचालय के सम्बन्ध मे जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि स्वीकृति पत्र जारी हो गया है जिसे शीघ्र ही उनके खाते में पैसा भेजा जायेगा आवास हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि नये आवास के लिए धन आवंटन नही हुआ है जैसे ही पैसा आयेगा लाभार्थी को दिया जायेगा।

सदस्य कंचन राजभर ने ग्राम बौरी में ए0एन0एम0 के लगातार अनुपस्थित रहने एवं ग्राम सभा डाड़ीकला धोबी बस्ती में जर्जर तार को बदलने एवं श्रवनडीह में 11000 हजार बोल्ट का जर्जर तार सड़क के बीचो-बीच से गुजरने की शिकायत की गयी। जमानियां पंप कैनाल में टेल तक पानी नही पहुचने की शिकायत पर बताया गया कि शुरू में दिक्कते आयी थी उसे ठीक करा दिया गया है। ब्लाक मुहम्मदाबाद में राजापुर बिजली विभाग के फीडर पर ओवर लोड एवं जर्जर तार बदलने की शिकायत पर कार्यदायी संस्था से टाईम लाईन लेते हुए जल्द से जल्द कार्य कराने का निर्देश दिया। सदस्य मनीष सिंह ने बताया कि गहमर बालिका इण्टर कालेज में 220 छात्राऍ है जहॉ
अध्यापक का अभाव है जिस पर बताया गया कि आयोग द्वारा परीक्षा हुई है जल्द ही चयनित अध्यापक भेजा जायेगा। ग्राम पंचायत ढ़ढ़नी मे जच्च बच्चा केन्द्र पर एक भी हैण्ड पम्प न होने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने चिकित्साधिकारी से प्रत्येक सी0एच0सी0,पी0एच0सी0 एंव जच्चा बच्चा केन्द्र की सूची मॉगी जहां-जहां हैण्ड पम्प नही है। सदस्य हरेन्द्र यादव ने ब्लाक करण्डा में चहरनपुर चट्टी से विश्रामपुर मार्ग तथा मैनपुर-गोसंदेपुर मार्ग जर्जर होने, सदस्य सत्येन्द्र यादव बड़हरिया-रफीपुर मार्ग जर्जर होने की शिकायत की गयी। रेवतीपुर के रहपुरा में 11000 हजार वोल्टेज का तार लटकने की शिकायत एंव गहमर इण्टर कालेज में बच्चो से 250 रू0 वसूलने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को सदन मे समस्योे की शिकायतो को संज्ञान में लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को सदस्यगण के साथ स्थालीय निरीक्षण करते हुए समस्या का समाधान प्राथमिकता के तौर पर लेते निस्तारण कराने का सख्त निर्देश दिया इसके किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।

बैठक में जिला विकास अधिकारी एम0लाल, क्षेत्राधिकारी
सदर, जिला पंचायत अध्यक्षत प्रतिनिधि विजय यादव,समस्त जिला पंचायत सदस्यगण, समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।