2949 मतदेय स्थलो पर प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक होगा मतदान

2949 मतदेय स्थलो पर प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक होगा मतदान

गाजीपुर। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 का मतदान 19 मई को भारत निर्वाचन आयेाग द्वारा अनुमोदित 2949 मतदेय स्थलो पर प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा।

लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 75-गाजीपुर के अन्तर्गत समाविष्ट 373-जखनियां (अ0जा0) का प्रस्थान स्थल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई)गाजीपुर , 374-सैदपुर (अ0जा0) का क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान (आईटीआई)छात्रावास, 375-गाजीपुर का पीजी कालेज गाजीपुर, 376-जंगीपुर का पीजी कालेज गाजीपुर, 379-जमानियां का राजकीय पाॅलिटेक्निक कालेज गाजीपुर, एवं 72 बलिया (आंशिक) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत समाविष्ट 377-जहूराबाद का स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर एवं 378-मोहम्मदाबाद विधान सभा का क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान गाजीपुर से मतदान कराने के लिए मतदान पार्टिया 18 मई को निर्धारित स्थलो से प्रस्थान करेगी। पोलिंग पार्टियां निर्धारित निर्वाचन सामग्रियां को लेकर स्तम्भ-3 में अंकित स्थलों से अपने मतदान केन्द्र के लिए प्रस्थान करेगी और 19 मई को मतदान कराने के पश्चात सील्ड ईवीएम/वीवीपैट एवं गोपनीय अभिलेख कृषि उत्पादन मण्डी समिति जंगीपुर में जमा करेगी।