ज़मानिया। नगर सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुईन के प्रांगण में बाल विकास परियोजना ज़मानिया के द्वारा सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं, किशोरियों, और छोटे बच्चों को निशुल्क उपचार के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए। छह साल तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी गई। साथ ही पौष्टिक आहार व दलिया, हलवा, का वितरण किया गया।
बुधवार को स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी एवं डब्लूएसओ मॉनिटर पाठक द्वारा संयुक्त रूप से एक बच्चे को बिटामिन ए की सिरप ड्राप पिलाई। जिसके बाद पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्री रूद्र कान्द्र सिंह ने कहा कि कुपोषण के खिलाफ सरकारी जंग सालों से चल रही है, लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं मिल रहे है। नवजात बच्चों, गर्भवती महिलाओं में बढ़ रहे कुपोषण और मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सरकार गंभीर पहल कर रही है। सुपोषण स्वास्थ्य मेले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि मेले में गर्भवती महिलाओं, किशोरियों, और छोटे बच्चों को निःशुल्क उपचार के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए। छह साल तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी गई। साथ ही पौष्टिक आहार व दलिया, हलवा, का वितरण किया गया। इस अवसर पर डां जितेंद्र नाथ शुक्ला, पुष्पा यादव, निर्मला जायसवाल, सीमा, पूनम आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।