जमानियां। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की मासिक बैठक क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित जूडे दास शिव मंदिर परिसर में रविवार को संपन्न हुई। जिसमें पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गयी और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनिती तय की गयी।
विधानसभा अध्यक्ष शिव कुमार बिन्द ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश कि केन्द्र सरकार से अति पिछडो कि 17 जातियों को अनुसूचित जाति में जोड़ने को लेकर हिल्ला हवाली कर रही है। यदि इन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल नहीं किया गया तो जिला मुख्यालय तहसील स्तर तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा और हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी। कहा कि सरकार जनता को ठगने का कार्य कर रही है और संतावना की घुट्टी पीला कर मुर्ख बना रही है। कहा कि इस सरकार में गरीब परेशन, युवा बेरोजगारी का शिकार हो रहे है। अपराध चरम पर है और गरीबों, मज़लूमों की सुनवाई नहीं हो रही है। जिसको लेकर चुनाव में जनता के बीच जाया जाएगा। इस अवसर पर रामधारी बिन्द, आेम प्रकाश बिन्द, चन्द्रवली शर्मा, सुग्रीव पासवान, जोगेन्द्र यादव, तप्पेश्वर बिन्द, रामदरश बिन्द, रामाधार, आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता राम बचन निषाद और संचालन मदन मुरारी बिन्द ने किया।