गाजीपुर।स्मार्टपुर डिजिटल विलेज ईकोसिस्टम नोकिया एजेन्सी के माध्यम से नोकिया के सामाजिक दायित्व योजना के अन्तर्गत जनपद के 10 स्थानो में 5 स्मार्ट हब का रेल राज्य एवं दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने ब्लाक- जमानियॉ के ग्राम -सरइया में बने स्मार्टपुर नोकिया हब का फीता काटकर एवं नारियल तोड़कर शुभारम्भ किया उसके उपरान्त बनाये गये हब का अवलोकन किया।
जिसमें ब्लाक भदौरा के ग्राम-करहिया, ब्लाक-सादात के भीमापार, ब्लाक-जखनिया के ग्राम-दुल्लहपुर,ब्लाक-मरदह के ग्राम-मुबारकपुर एवं ब्लाक जखनिया के ग्राम सरइया में ग्रामीण स्मार्टपुर नोकिया हब का उद्घाटन कर ग्रामीण की एक नई सौगात दी। जिसमें ब्लाक-मरदह में ग्राम पारा, ब्लाक-भदौरा में सायर, ब्लाक-सादात में ग्राम नायकडीह, ब्लाक-करण्डा में जमुआव एवं सदर ब्लाक में चक अब्दूल वाहाब में स्थापित माह नवम्बर, 2018 तक चालू कर दिया जायेगा। रेल राज्य मंत्री ने अपने सम्बोधन में ग्रामीणो को बताया कि ग्रामीणों की हर सुविधा का ध्यान रखते हुए समस्त कार्य क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा आजीविका, शासन, मनोरंजन इन सभी का इस हब के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। शहर में आने की जरूरत नही सबकुछ आपको स्मार्टपुर डिजिटल नोकिया हब के माध्यम से मिलेगा। जैसे -नये/पुराने में सुधार आधार कार्ड बनवाना, जाति, निवास, आय, स्कूल के बाद टयूशन की सूविधा कक्षा -1से 10 तक के बच्चों के लिए शिक्षा प्राप्त करना, सभी के लिए हर उम्र के बच्चे बूढे़ महिला पुरूष-जो भी सीखना चाहे, पैन कार्ड, सरकारी पेंशन का आवेदन जमा, करियर काउंसलिंग, नौकरी के लिए आवेदन, एप्लीकेशन, रोजगार, सम्बन्धित ऑनलाइन सेवाओं से जुडे़, ज्ञानवर्धक मनोरंजन सेवाएं ग्राम वासियों के लिए, फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो प्रिंटिंग, लेमिनेशन इत्यादि-सस्ते दामों पर उपलब्ध, बैंक की सुविधा पैसे ट्रांसफर, पैसे की जमा-निकाशी, नए खाते खुलवाना, स्वास्थ्य सेवाओं मेें हर महीने डॉक्टर गॉव में-हेल्थ चेक उप, डॉक्टर द्वारा संप्रेषण/रेफेर करने की सुविधा, स्वास्थ्य जॉच-ई.सी.जी., एसपीओ-2, एन.आई.बी. पी., टेम्प, ब्लड-ग्लूकोज, ब्लडप्रेसर,ए.सी.जी. इत्यादि की जॉच एवं अन्य कोई भी सुविधा का लाभ नोकिया हब से आपको मिलेगा।
आगे उन्होंने कहा कि अब किसी को गॉव से बाहर जाने की जरूरत नही, शहर मे जाने की जरूरत नही। सबकुछ आपके गॉव में सुविधा का प्रबन्ध कर दिया गया है सभी को लाभ मिलेगा। सभी ग्राम पंचायतो में नेटर्वक एवं ब्राडबैन्ड नेट की सुविधा कर दिया गया है। मार्च, 2019 तक हाई स्प्रीड नेटर्वक पूरी तरह से कर दिया जायेगा और जनपद गाजीपुर को एक डिजिटल बना दिया जायेगा। हर ग्राम पंचायत में एक वाईफाई की व्यवस्था भी कर दिया जायेगा। नोकिया स्मार्टपुर हब सेन्टर पर 15 किलो मीटर तक की सुविधा प्राप्त कर सकते है और नोकिया सेन्टर को प्रोजेक्ट मैनेजर को धन्यवाद दिया और कहा कि आपको 2 वर्ष तक खुद इस हब को चलाना पडेगा। और उसके बाद वही के शिक्षा प्राप्त बच्चो को रोजगार देकर नोकिया हब को चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि लगभग 2018 तक 3 लाख 50 हजार शौचालय का निर्माण हो चुका है जो 2019 तक अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा। आपसभी को मिलकर साफ-सफाई का ध्यान देना होगा और सहयोग देना होगा तभी हमारा जनपद नम्बर 1 बनेगा तभी देश में नाम होगा। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी, एवं मंत्रीगण के सहयोग से नही होगा लेकिन आपका सहयोग एवं साथ जरूरी है। तभी जाकर देश का नाम रोशन होगा।
इस अवसर पर सदर विधायक संगीता बलवन्त, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप, कृष्ण बिहारी, जिलाधिकारी के0बालाजी, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, ग्रॉव के प्रधान गुडड् एवं 5 स्थानो पर हब बनाये गये गॉव के प्रधान एवं नोकिया हब के प्रोजेक्ट मैनेटर मैग्ना मफ्यूज तानिया भट्ट, तहसीलदार, ब्लाक जमानियॉ के खण्ड विकास अधिकारी एवं काफी संख्या में ग्रामवासी एवं पार्टी के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।