जनपद में दो ब्लाक का चयन कर औषधीय खेती को दिया जायेगा बढ़ावा

जनपद में दो ब्लाक का चयन कर औषधीय खेती को दिया जायेगा बढ़ावा

गाजीपुर।उद्यान विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, माइक्रोइरिगेशन योजना,तथा राष्ट्रीय औद्योगिक पौध मिशन की वार्षिक कार्ययोजना की बैठक जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में शुक्रवार को राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक मे सभी सम्मानित सदस्य तथा प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कृषि के क्षेत्र में जो भी योजना निदेशालय द्वारा प्राप्त हो रही है उसका जनपद में शत- प्रतिशत क्रियान्वयन कराया जाय तथा रेवतीपुर एवं अन्य आस पास के ग्रामो में छोटी-छोटी गोष्ठी कराते हुए किसानो को उत्प्रेरित करें। उन्होने कहा कि जनपद मे कोई ऐसे दो ब्लाको का चयन कर उसमे औषधीय खेती को बढावा दिया जाय। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी डा0शैलेन्द्र देव दूबे द्वारा कृषको को  जनपद में निदेशालय से प्राप्त योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जनकारी दी गयी। उन्होने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में टिश्यूकल्चर केला रोपण, अमरूद रोपण, लूज फलावर (गेंदा), प्लाज की खेती, लहसुन, पॉली हाउस, परियोजना आधारित कार्यक्रम में प्याज भण्डार गृह एवं बागवानी मशीनीकरण में 40 से 50 प्रतिशत अनुदान डी0बी0टी0 के माध्यम से दिया जायेगा। माइक्रोइरिगेशन प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उप घटक ‘‘पर ड्राप मोर क्राप‘‘ में ड्रिप सिंचाई पद्धती की स्थापना में लघु कृषक को 90 प्रतिशत एंव सामान्य कृषक को 80 प्रतिशत का अनुदान, राज्य आयुष मिशन में सतावरी तुलसी एलोवेरा कालमेघ में लक्ष्य से ईकाई लागत का 30 प्रतिशत अनुदान है। उन्हाने बताया कि सभी योजनाओ में अनु0जाति/जनजाति/अल्प संख्यक/अति पिछडी़ जाति /महिला लाभार्थी का मात्रात्मक/आरक्षण शासन के निर्देशानुसार अनुमन्य है। कृषक विभाग के पोर्टल www.upagriculture.com    पर उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 लखनऊ की योजनाओ के लिए ऑनलाईन पंजीयन कर सकते है। पंजीयन उपरान्त आधार कार्ड, बैक पासबुक, अद्यतन खतौनी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड की छायाप्रति, मो0न0 एवं फोटो सहित कार्यालय में तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध कराये। योजना का लाभ‘‘ प्रथम आवक प्रथम पावक‘‘ के आधार पर अनुमन्य है। डी0बी0टी0 के माध्यम से कार्यक्रम क्रियान्वयन में कृषकों को स्वयं के संसाधन से निवेश/सामग्री विभागीय निर्देशानुसार क्रय करनी होगी अनुदान की धनराशि सीधे लाभार्थी  के बैंक खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से ट्रांसफर की जायेगी विशेष जानकारी के लिये दूरभाष संख्या  9450196453, 9452824573, 7355799580 पर सम्पर्क कर सकते है। बैठक में उपनिदेशक कृषि यू0पी0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी मृत्युन्जय सिंह, एल0डी0एम0 एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं किसान बन्धु उपस्थित थे।