जमानियां समाचार के खबर का असर- दो कोटे की दुकान निलंबित

जमानियां समाचार के खबर का असर- दो कोटे की दुकान निलंबित

जमानियां। जमानिया समाचार के खबर का असर हुआ और स्‍थानीय विकास खंड बरूईन गांव के उचित दर विक्रेता कृष्‍णकान्‍त के विडियों को सोशल मिडियां में वायरल होने के बाद बरूइन गांव के कोटेदार कृष्‍णकान्‍त एवं लीलावती देवी को जांच में दोषी पाये जाने पर दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया गया। 15 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

क्षेत्र के बरूईन गांव के कोटेदार का एक लाभार्थी ने कुछ दिनों पूर्व राशन कम देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिस पर जमानियां समाचार में प्रमुखता से खबर चलाया गया था। जिस पर उच्‍चाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। बीते 14 जुलाई को क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक ने गांव के करीब 54 लाभार्थीयों का बयान दर्ज किया। जिसमें से 42 कार्ड धारकों ने खाद्यान कम देने की शिकायत की । वही 12 कार्ड धाराको ने मानक के अनुरूप खाद्यान मिलने की बात कही। जांच में इसके अलावा खाद्यान का रेट लिस्‍ट और विभाग का टोलफ्री नंबर आदि अंकित नहीं किया पाया गया। वायरल विडियों में खाद्यान वितरण में अनियमितता करने का मामला सही पाया गया। जिसकी रिपोर्ट क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी को सौंपा। उपजिलाधिकारी ने रिपोर्ट को जिलाधिकारी को प्र‍ेषि‍त की और जिलाधिकारी के बाला जी के आदेश पर 24 जुलाई को बरुइन गांव के उचित दर विक्रेता कृष्णकांत एवं लालमुनी देवी के दुकान के अनुबंध पत्र को निलंबित कर 15 दिनों में स्‍पष्‍टीकरण मय साक्षय स्‍टॉक रजिस्‍टर एवं वितरण रजिस्टर की छाया प्रति प्रस्तुत करने का निर्देश दिये गये है। वही निलंबित कृष्‍णकान्‍त के दुकान को करजही के उचित दर विक्रेता राजेश कुमार और लालमुनी देवी के दूकान को मदनपुरा के कोटेदार गोपाल उपाध्याय के दुकान से सम्बद्ध कर दिया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर बरूईन गांव के कृष्‍णकान्‍त एवं लालमुनी देवी के सत्‍ते गल्‍ले की दूकान निलंबित किया गया है और लाभार्थीयों को परेशानी न हो इसके लिए पास के सस्ते गल्‍ले की दुकान से संबंद्ध किया गया है।