सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी,पीडित ने लगाई न्याय की गुहार

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी,पीडित ने लगाई न्याय की गुहार

जमानियां। चार वर्ष पूर्व सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक ठग ने आधा दर्जन लोगों से 14 लाख 60 हजार लेकर फरार हो गया।मंगलवार को पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को डाक द्वारा पत्र भेजकर ठग के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की।
दिलदारनगर थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी शिवधन सिंह कुशवाहा पुत्र रामजग से 3 लाख, ,पुष्पा देवी पत्नी रामनिवास 2 लाख 20 हजार,उमेश कुशवाहा पुत्र जवाहर कुशवाहा 1 लाख 20 हजार,तेतरी देवी पत्नी स्व गुप्तेश्वर कुशवाहा 1 लाख 70 हजार,रामकेर चौहान पुत्र बसीगत चौहान 2 लाख,और महना निवासी राकेश पुत्र रामअशीष कुशवाहा 2 लाख 80 हजार एवं नगसर थाना क्षेत्र के अवती गांव निवासी बेचू कुशवाहा से 2 लाख 70 हजार लिया है। पीड़ितों का आरोप है कि पचोखरा गांव निवासी सुबाष राय पुत्र स्व हृदयनारायन चार वर्ष पूर्व नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख 60 हजार रुपया लिया।लेकिन जब नौकरी नहीं लगा तो रुपया मांगने लगे तब से लेकर आज तक टाल मटोल कर रहा है।यही नहीं हम पीड़ितों को फर्जी मुकदमा में फसाने की धमकी दे रहा है।पुलिस अधिक्षक से मांग किया कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर ठग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे ।