जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक सम्पन्न

जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक राईफल क्लब सभागार मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।

बैठक में बताया गया कि राजकीय औद्योगिक आस्थान नन्दगंज स्वतत्र फीडर में एक सप्ताह में 24 घन्टे विद्युत प्रवाह चालू कराने हेतु पत्र भेजी गयी है। एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना में वर्ष 2020-21 में भौतिक लक्ष्य 30 एवं वित्तीय लक्ष्य 75 लाख प्राप्त हुआ है। जिसमें विगत वर्ष में प्रेषित आवेदनों में से इस वर्ष 08 आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 03 आवेदन पत्र वितरित हुए है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में प्राप्त लक्ष्य 56 एवं वित्तीय लक्ष्य 168 लाख प्राप्त हुआ। वर्ष 2020-21 में प्राप्त आवेदन पत्रों को परीक्षणोपरान्त स्कोर कार्ड के आधार पर 60 अंक या अधिक अर्जित करने वाले आवेदन विभिन्न बैक शाखाओ में आनलाईन अग्रसारित किये जा रहे है। 27.06.2020 तक 115 आवेदन पत्र अग्रसारित किये गये है। निवेश मित्र अन्तर्गत अनुमतियां, अनापत्तियां, पंजीयन, लाइसेन्स आदि निर्गत करेन हेतु एकलमेज व्यवस्था लागू है। निवेश मित्र वेबसाईट पर पर उद्यमियों द्वारा कामन अप्लीकेशन आनलाईन भरा जाता है। जनपद मे निवेश मित्र वेबसाइट पर समय सीमा के अन्तर्गत औषधि में 06, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 03, प्रकरण एवं रजिस्ट्रार फर्मस सोसाइटी एवं चिट्स में 01, श्रम विभाग 03, उ0प्र0 पावर कोर्पोरेशन 07तथा बाट माप विभाग में 02 प्रकरण लंम्बित है जिन्हे चेक करते हुए अपडेट कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त वाणिज्य कर को जनपद स्तर पर आर एफ आई डी के कैम्प बुद्धवार एवं शुक्रवार को प्रातः 10 से 05 बजे बजे के बीच लगाने के लिए उद्यमी से सम्पर्क कर सकते है।