विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

जमानियां समाचार

गाजीपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि 31.07.2020 को दोपहर 12.00 बजे अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश गाजीपुर के निर्देशानुसार जिला कारागार मे कोविड-19 विषय पर विचाराधीन बंदियों को विधिक रूप से जागरूक करने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर मे जेल विजीटर घनश्याम लाल श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 का प्रकोप हाल के स्थिति मे वैश्विक समुदाय के सामने बड़ी चुनौती है। इस वायरस का भयावह वैश्विक सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य पर बहुत असर पड़ा है। इस वायरस का टीका अभी उपलव्ध नही हो पाया है जिस वजह से और भी स्थिति भयावह है। इस वैश्विक महामारी कोविड-19 मे सावधानी पूर्वक रहने की आवश्यकता है तथा इससे बचने के उपाय अधिक से अधिक किया जाना आवश्यक है जिसमे हाथो को बार-बार साबून से धोना, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था , सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करनें, सेनेटाइजर का प्रयोग करने के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी गयी। शिविर मे जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर, जेल कर्मचारी एवं विधिक सहायता प्रकोष्ठ अधिवक्ता घनश्याम लाल श्रीवास्तव एवं खुर्शीदा बानों उपस्थित रहे।