क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज कार्यक्रम के तहत लगाये गये फलदार वृक्ष

जमानियां समाचार

गाजीपुर। नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर युवा. कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के कार्यकारी निदेशक कर्नल अरूण सिंह ने जनपद के बाराचॅवर स्थित पूर्वान्चल ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण मे क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज कार्यक्रम के अन्तर्गत फलदार वृक्ष लगाये।

इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कर्नल अरूण सिंह ने कहा कि हमारा पर्यावरण प्रभावित हो रहा है तेजी से पेड़ कट रहे है हालात आपके सामने हेै दिन व दिन वर्षा कम हो रही है ऐसे मे अधिक से अधिक वृक्ष लगाये और धरती को हरा भरा करें। उन्होने कोविड-19 पर चर्चा करते हुए कहा कि दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, कोरोना का सबसे बड़ा इलाज बचाव है। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए गिलोय का काढा भी पीने की सलाह थी।कार्यकारी निदेशक ने सभी को मास्क भी वितरित किया। इस अवसर पर खान अहमद जावेद, सचिव अली अहमद, एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी ने भी अधिक से अधिक संख्या मे फलदार
वृक्षारोपण पर बल दिया। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्यवक
कपिलदेव राम ने सभी का स्वागत किया तथा अभियान के दौरान किये जा रहे वृक्षारोपड़ तथा स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर डी0पी0ओ0 नमामि गंगे वृजेश श्रीवास्तव, दिनेश कुमार अध्यापक, रामनिवास राय, श्याम पियरी अम्बेडकर विचार मंच, अदनान रजा, आकाश प्रजापति, राजेश सिंह यादव, अर्चना यादव, अशोक भारती, एनवाईवी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया।