संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग,नगदी सहित घर गृहस्थी का समान जल कर राख

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग,नगदी सहित घर गृहस्थी का समान जल कर राख

मरदह(गाजीपुर)। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से नगदी सहित घर गृहस्थी का समान,व दो झोपड़ी जल कर राख। मालूम हो कि क्षेत्र के सराय मुबारक तरौटी गांव में रामसति राम अपने पत्नी राधिका देवी, एक बच्ची, तीन बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रहे थे कि अचानक रात के 12 बजे झोपड़ी में आग लगने से वह अवाक हो गए किसी तरह बच्चों सहित पत्नी को लेकर बाहर भाग खड़े हुए।और शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुँचें और अगल बगल हैंडपंप के पानी से आग बुझाने में कामयाब हुए।

आग बुझती तब तक उसमें रखा दो कुतंल गेहूं,एक कुतंल चावल,खाना बनाने वाला सभी सामग्री, बर्तन, रजाई, गद्दा,चौकी, चारपाई, परिवार का पूरा कपड़ा एवं साइकिल, ठेला गाड़ी, 8000 नगद रूपये, व दो झोपड़ी जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को विवश हुआ,मालूम हो कि रामसति राम अत्यंत गरीब व्यक्ति है जो मजदूरी करके तथा ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।मौके पर पहुँचें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार त्रिपाठी ने मदद देने व दिलाने का आश्वासन देते हुए कोटेदार के माध्यम से 1 कुतंल गेहूं एवं चावल दिलाने का काम किया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल कासिमाबाद बलवान सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल, रामनारायण यादव जि०पं०स० प्रतिनिधि, युवा समाजसेवी शैलेश यादव, श्रवण यादव, पतरु यादव, इंदल सहित आदि लोगों ने मौका मुआयना किया।