जिला कांग्रेस कमेठी की बैठक सम्पन्न

जिला कांग्रेस कमेठी की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जिला कांग्रेस कार्यालय (स्टेशन रोड) गाजीपुर, पर मासिक बैठक शनिवार को संपन्न हुई। जिसमें संगठन पर चर्चा हुई तथा कांग्रेस की उपलब्धियों की भी बातें दोहराई गई।

जिसमें प्रमुख रुप से जिले में ब्लॉक अध्यक्षों की तत्काल घोषणा की जाय तथा प्रति बुथ 5 कार्यकर्ता तैयार किया जाए। जिला अध्यक्ष सुनील राम जी ने कहा कि आज गाजीपुर में जो भी बड़े प्रोजेक्ट लगे हैं वह कांग्रेस की देन है जैसे देवकली पंप नहर, जमानिया पंप कैनाल, नंदगंज चीनी मिल, बहादुरगंज कॉटन मिल, आधुनिक दूरसंचार विभाग, गंगा ब्रिज , बाकी की सरकारों ने आखिर क्या किया जिसके लिए उन्हें वोट चाहिए । उन्होंने तो सिर्फ समाज में खाई बोने का काम किया धर्म को धर्म से लड़ाना, जाति को जाति से घृणा पैदा कराना । यही तो इनकी राजनीति है ,इससे जिले के जनता का कोई विकास नहीं होना है केवल वह सत्ता पाने के लिए हमें आपको धार्मिक और जातीय आग में जला देना चाहते कांग्रेस हि मात्र एक ऐसी पार्टी है जो धार्मिक कट्टरता और जातिवादी कट्टरता से मुक्ति दिलाकर, विकास के रास्ते पर चलाएगी । जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमें 2 दिसंबर तक ग्राम पंचायत अध्यक्षों का चुनाव कर लेना है। और 28 दिसंबर को अपने अपने गांव में हर ग्राम पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस का झंडा फहराने का काम करेंगे। तथा हमें संगठन के माध्यम से जनता की लड़ाई लड़ी जाएगी चाहे तहसील स्तर पर हो चाहे जिले स्तर पर । इसी क्रम में पूर्व प्रदेश सचिव रवि कांत राय ने कहा कि अब समय आ गया है जिसकी हमें इंतजार था अब लोग सत्ता पर बैठे लोगों की झूठे वादों से उठ चुके हैं और लोग कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाह से देख रहे हैं उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेसी इन सारी समस्याओं के निदान कर पाएगी । उक्त बैठक में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य डॉक्टर जनक कुशवाहा ,आनंद राय ,राजीव सिंह, लाल साहब यादव , मंसूर जैदी, प्रवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, चंद्रिका सिंह , सतीश उपाध्याय,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बालेश्वर सिंह, अनुज कुमार राय, देव नारायण सिंह, जफरूउल्लाह अंसारी, सति राम सिंह, माधव कृष्ण आशुतोष गुप्ता महिला जिला अध्यक्ष उषा चतुर्वेदी अजय दुबे सीताराम राय डॉ अवधेश भारती , विनोद कुमार सिंह विभूति राम इंजीनियर, इंजीनियर अमरनाथ यादव, महबूब निशा, जहीरूनिशा, राकेश राय,अमन कुमार ,इंद्रजीत चौधरी, पप्पू निषाद ,लक्ष्मण निषाद ,जानकी देवी ,गुड़िया देवी, पूजा जयसवाल ,मुकेश कुमार, शशि भूषण राय ,जनार्दन राम, युगल किशोर सिंह, पारसनाथ सिंह ,सतीश ,नसीम अख्तर, अदालत सिंह यादव ,एस एम सिंह कुशवाहा, आदि लोग उपस्थित रहे।