कार्य कुशलता के लिए किया गया सम्मानित

कार्य कुशलता के लिए किया गया सम्मानित

गाजीपुर।  माननीय राज्य मंत्री, संसदीय कार्य/ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विभाग उ0प्र0 श्री आनन्द स्वरूप शुक्ला मंगलवार कि पूर्वान्ह 09ः28 बजे परेड ग्राउण्ड पुलिस लाईन पहुँचकर गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ध्वाजारोहण किये तथा आरक्षियों के परेड का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्होने पुलिस अधीक्षक सहित एसआई एवं आरक्षियों को उनकी कार्य कुशलता के लिए सम्मानित भी किये।

मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित मा. मंत्री ने पुलिस लाईन मे ध्वजारोहण के पश्चात शान्ति के प्रतीक के रूप में सफेद कबूतर एवं गुब्बारा उड़ाया तथा आगन्तुको एंव आरक्षियों को शपथ भी दिलाई. तथा परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मा. मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर महान शहीदो के अदम्य शहादत को नमन करते हुए शुभकामनाए दी। उन्होेने कहा कि आज का अवसर हम सभी के पास यूंहि नही आया। 1947 के पूर्व हमारे क्रान्तिकारी भाईयों के द्वारा अदम्य शहादत और अदम्य बलिदान के बल पर हम सभी ने स्वाधीनता प्राप्त की है। दुनिया में मानव सभ्यता का जब से विकास हुआ शासन की अनेक प्रणालिया विकसित हुई। हमारा भारत वैदिक ऋग वेद, अथर्व वेद, मनुस्मृति, अर्थशास्त्र में भी अनेक कर्तव्य के बारे में ज्ञान होता है। लेकिन 1947 में हम सभी को आजादी मिलने के बाद हमारे तब के राष्ट्र निर्माताओ  ने दुनिया भर के संविधान का अध्ययन करके दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान हमे भारत का संविधान दिया है जिसे हमने उस संविधान को अंगीकृत किया है। उस दिन से इस दिवस को यानि कि 26 जनवरी 1950 को भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरो मे अंकित किया गया है। मा. मंत्री जी ने उ0प्र0 पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि जो हमने आज संकल्प लिया है ये हमारे संविधान की उद्देशिका, प्रस्तावना में है जो हमारे हृदय में समाहित है। हमे जीवन में जो कर्तव्य मिला है, या मिल रहा हो उसे हम पूर्ण निष्ठा के साथ सम्पादित करने का प्रयास करते है। उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान जिस निष्ठा, अनुशासन, धैर्य के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है वो एक सराहनीय कदम है। उन्होने कहा कि हम यूं ही देशभक्त नही बनते । जब हमारे देश की समस्याएॅ हमे सोने नही देगी और हमारे अंदर देश के प्रति एक अलग तपड़ पैदा होगी तो अगर इस तरह का भाव मन में आता है तो समझे की हम देश भक्त के प्रथम पायदान पर खड़े है। उसके बाद हम इस समस्याओं के लिए बढेंगे और आगे बढ़ते समय अनेक लोगो के प्रतिरोध हमारे सामने खड़े होते है फिर भी हम नही रूकते है तो समझे कि हम देश भक्ति के दूसरे पायदान पर खड़े है। इसके बाद जो मार्ग हमने अपनाया है उस मार्ग पर चलते हुए अपने कर्तव्यों को सम्पादित करते है तब जाकर हम देश भक्त होते हैै। जिस प्रकार हमारे देश के पुलिस के जवान जिस दिन से सेवा में आते है और उन्हे शपथ दिलाई जाती है तब से वे अपने पूरे जीवन काल मे देश के प्रति समर्पित हो जाते है जिस प्रकार से वे अपना कार्य का निर्वहन कर रहे है उनके लिए मै अपने तथा पूज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के तरफ से प्रदेश की पुलिस के जवानो/अधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित करता हॅू। उन्होने कहा कि हम सभी के हृदय में चाहे वे जिन क्षेत्रो में हो हम सभी के हृदय में 73 वर्ष की आजादी अभी पूरी नही हुई हैं। हजारो वर्ष की दास्तान के बाद निश्चित तौर पर भारत एंव भारत के पुरानतम, महानतम, सांस्कृतिक इतिहास रहा है उस गौरव को पुनःप्राप्त करने के लिए हमे एक लंबी लड़ाई आगे लड़नी है जो भी विचार भारत के संविधान में विपरीत है और भावनाओ को आंशिक रूप से खण्डित करने का प्रयास कर रहे है उनके खिलाफ हम सभी भारत के नागरिको को मजबूती के साथ खड़ा होना है। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओेे के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम देशभक्ति गीत एवं नाटक से उपस्थित आगन्तुको का मनमोह लिया पूरा वातावरण देश भक्ति नारे से गूज उठा। इस असवर पर पुलिस अधीक्षक डा0ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, एंव अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी/पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।