एक हैंड ग्रेनेड एवं दो असलहों के साथ पुलिस का फरार जवान सहित एक गिरफ्तार

एक हैंड ग्रेनेड एवं दो असलहों के साथ पुलिस का फरार जवान सहित एक गिरफ्तार

गहमर(गाजीपुर)। पुलिस कप्तान द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एस ओ जी टीम एवं गहमर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस का फरार जवान के पास से एक हैंड ग्रेनेड एवं दो अन्य असलहों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।

बारा चौकी इंचार्ज के पी सिंह एवं एस ओ जी प्रभारी विनीत राय अपने हमराहियों के साथ सोमवार की रात 9.45 बजे थाना क्षेत्र के बारा कर्मनाशा बार्डर पर दंगल वीर बाबा मंदिर के पास वाहनों एवं संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे कि एक बाइक पर दो व्यक्ति बिहार से यू पी में आते दिखे। पुलिस को देख कर भागने लगे पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग कर उन्हें दबोच लिया। उनकी तलाशी की गई तो उनके पास से एक अदद रिवाल्वर 32 बोर व 3 जिंदा कारतूस 32 बोर, एक अदद पिस्टल 9 एम एम व 2 जिंदा कारतूस के साथ एक हैंड ग्रेनेड मिला। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राकेश राय (31)पुत्र लाल बिहारी राय व गंगा सागर (51) पुत्र बृजनाथ राजभर निवासीगण ग्राम जलीलपुर थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार के रूप में हुई। इस संबंध में एस पी आर ए अनिल कुमार झा ने बताया कि राकेश राय छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। वह 40 दिन के अवकाश पर घर आया था लेकिन समय बीत जाने के बाद भी उसने विभाग में आमद नही कराई। इससे पूर्व भी यह ऐसी हरकत कर चुका है। सोमवार की देर शाम एसओजी टीम एवं गम्मत पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में राकेश राय एवं गंगासागर को एक हैंड ग्रेनेड एवं दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है इनके खिलाफ धारा 3/ 7 / 25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।