ज़मानियां। नगर स्थित लोक निर्माण अधिशासी अभियंता डांक बंगले में उपस्थित क्षेत्रीय ग्राम प्रधानगणों की समस्या एमएलसी विशाल चंचल सिंह ने समस्या सुनी। गुरुवार की दोपहर एमएलसी विशाल चंचल सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोक निर्माण अधिशासी अभियंता डांक बंगला पहुंचने की सूचना पर ग्राम प्रधानगणों के साथ पालिका सदस्य पहुंचकर अपनी अपनी समस्या रखी।
इस दौरान क्षेत्रीय प्रधानगणों ने सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन जैसे विकास कार्यों में बकाया धनराशि भुगतान कराये जाने‚ कंकड़ घाट व कपूरा घाट को पक्का निर्माण कराये जाने‚ पानी निकासी‚ सीसी सडक निर्माण आदि कराने से संबंधित पत्रक सौपा। ग्राम प्रधानों की समस्या को सुनकर एमएलसी विशाल चंचल सिंह तत्काल बीडीओ हरि नारायण को बुलवा कर बकाया धनराशि भुगतान नही किए जाने को लेकर जानकारी ली। बीडीओ ने बताया कि कई ग्राम प्रधानगणों द्वारा विकास कार्य करा दी गयी है। लेकिन भुगतान के लिये शासन स्तर पर धनराशि विभाग को नही मिला। जिसके कारण ग्राम प्रधानों के सामने भुगतान की गम्भीर समस्या बनी हुई है। एमएलसी विशाल चंचल सिंह समस्या सुनने के बाद कहा कि प्रयास करूंगा कि समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जा सके। इस अवसर पर आदर्श नगर पंचायत दिलदार नगर के चेयरमैन अविनाश जयसवाल, सेराज खान, सनी वर्मा, जयशंकर उपाध्याय, अशोक कुमार राय, जाहिद सिद्दीकी, नारायण दास चौरसिया, एजाज अहमद, उद्धव पांडेय, बृजेश जयसवाल,सुनील सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।