बैठक में थाना प्रभारी ने दिये कड़े निर्देश

बैठक में थाना प्रभारी ने दिये कड़े निर्देश

सुशील कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

मतसा(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के जीवपुर ग्राम स्थित जनता इंटर कॉलेज के परिसर में शुक्रवार की शाम जमनिया थाना प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों व प्रत्याशियों संग बैठक की।

जिसमें कोविड नियम आचार संहिता का पालन करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है। ऐसे में गाँव, देहात में पंचायत चुनाव का पूरा माहौल है। कोरोना संक्रमण भी लगातार तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने प्रत्याशियों को हिदायत दी कि सेनिटाइजर, मास्क लगाकर गाँव में चुनाव प्रसार करें। कोविड नियम का पालन न करने पर कारवाई की जायेगी। उन्होंने प्रत्याशियों को कहा कि वोटरों को धमकाने और शराब बाटें जाने पर कानूनी कारवाई की जायेगी। इस अवसर पर चौकी प्रभारी देवरिया देवेन्द्र सिंह, भरत राय, रविन्द्र यादव, रामध्यान यादव, घनश्याम यादव, बसंत यादव, राजेन्द्र यादव, सुनील सिंह आदि मौजूद रहें।