विजयी ग्राम प्रधानों के खिले चेहरे

विजयी ग्राम प्रधानों के खिले चेहरे

जमानियाँ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना का नतीजा आना शुरू हो गया है। तीन चक्र के मतगणना का कार्य सम्पन्न हो चुका है। जिसमें ग्राम रायपुर में प्रधान पद के प्रत्याशी आजाद यादव ने 373 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी कालीचरण यादव को 118 वोटो से पराजित कर चुनाव जीत गये। चर्चित ग्राम पंचायत अभईपुर में ग्राम प्रधान पद पर सूर्यमुखी देवी माता पूर्व प्रधान बबलू सिंह ने 238 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी सीमा सिंह पत्नी अनिल सिंह को 13 वोटों से पराजित कर निर्वाचित हुए।

कालनपुर ग्राम सभा से ललिता प्रसाद चौधरी 219 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी को 84 वोटो से पराजित कर निर्वाचित हुए। ग्राम सभा मदनपुरा से प्रधान पद पर गीता देवी पत्नी योगेन्द्र कुमार निर्वाचित, ग्राम सभा सरायमुराद अली से ग्राम प्रधान पद पर कुन्ती पत्नी कन्हैया राम निर्वाचित, ग्राम सभा चकिया से प्रधान पद पर करमेइलाही निर्वाचित हुए, ग्राम सभा जगदीशपुर से ग्राम प्रधान पद से मनोज यादव निर्वाचित, अधियारा ग्राम सभा से ग्राम प्रधान मदन सिंह यादव निर्वाचित हुए। ग्राम पंचायत रामपुर से ग्राम प्रधान पद पर सुजाता यादव पत्नी प्रमोद यादव ने 249 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी संतोष तिवारी को 42 वोट से पराजित कर निर्वाचित घोषित हुई। ग्राम सभा धुस्का से ग्राम प्रधान पद पर सरिता देवी पत्नी सुविन्द्र खरवार निर्वाचित हुए।