वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा होगा शपथ ग्रहण

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा होगा शपथ ग्रहण

गहमर(गाजीपुर)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अधर में अटके शपथ ग्रहण को जिला अधिकारी के द्वारा हरी झंडी मिल गई है। नए आदेशानुसार इसी माह 25 और 26 मई को संबंधित पंचायत में ही ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शपथ ग्रहण कराया जाएगा।

भदौरा के खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी एमपी सिंह के निर्देशन में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा पंचायतवार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शपथ ग्रहण कराया जाएगा। शपथ ग्रहण के बाद नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 को होगी। बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को विकास खंड में बुलाकर एक साथ शपथ दिलाना उचित नहीं है। इसलिए शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि डीएम द्वारा नामित अधिकारी वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्यों को 25 एवं 26 मई को शपथ दिलाई जाएगी। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य गण अपने-अपने ग्राम पंचायत में ही नामित अधिकारियों के समक्ष वीडियो कांफ्रेसिंग से शपथ ले सकेंगे। शपथ ग्रहण पंचायत घर, सामुदायिक भवन, अथवा ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित कामन सर्विस सेंटर पर कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत आयोजित किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिवगण द्वारा लैपटाप आदि इंटरनेट कनेक्टविटी के साथ व्यवस्था में सहयोग किया जाएगा। शपथ ग्रहण की सूचना मिलने के साथ ही ग्राम प्रधानों में हर्ष व्याप्त है।