गाजीपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जयन्ती पर रविवार को उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि 29 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास में अलग ही अहमियत रखता है। 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद यूपी में मेजर ध्यान सिंह का जन्म हुआ था। किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नागेंद्र यादव व आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा चौहान ने कहा कि ध्यान चंद्र ने भारत को तीन बार ओलंपिक मे स्वर्ण पदक दिलाने मे अहम भूमिका निभाई थी। जिला महासचिव इमरान खान व वरिष्ठ आप नेता रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि ध्यानचंद ने 1926 व 1949 के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेला और 185 मैच में 570 गोल दागे। अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विवेक राय व जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा ने कहा कि ध्यानचंद को 1956 में पदम भूषण से नवाजा गया था । आज उनकी 116 वी जयन्ती खेल दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है। आप जिला उपाध्यक्ष दिनेश मौर्य व जितेंद्र मौर्य ने कहा कि मेजर ध्यानचंद का जीवन सभी देशवासियो के लिए प्रेरणास्रोत है हम सबको इससे सीख लेनी चाहिए। जिला सचिव राहुल गौड व जिला उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र मौर्य ने कहा कि मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। इस जयन्ती के शुभ अवसर पर अजय वर्मा, अरविंद खरवार, अशोक विश्वकर्मा, अरविंद अकेला , सलमान सईद, प्रमोद पांडे , नरेंद्र चौहान, कपिलदेव आदि उपस्थित थे।