ठंड को देखते हुए किया गया अलाव की व्यवस्था

ठंड को देखते हुए किया गया अलाव की व्यवस्था

गाजीपुर। लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद गाजीपुर ने नगर के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। पिछले एक माह से नगर में लगातार अलाव की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा कराई जा रही है।

अचानक बढ़ती ठंड को देखकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल ने बताए कि आज 01 जनवरी 2021 को 95 स्थानों पर अलाव जलवाकर लोगों को सर्दी से निजात दिलाने का कार्य किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष ने कमर्चारियों को सख्त हिदायतें देते हुए कहा आम जनमानस को ठंड के मौसम में किसी तरह की समस्या न होने पाये जहां जरूत पड़े वहां अलाव की व्यवस्था की जाए। नगर पालिका परिषद पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल ने कहा कि ठंड व कोहरे को देखते हुए ठंड से राहत के लिए अलाव एवं शहर के 3 प्रमुख स्थानों स्टीमर घाट, रेलवे स्टेशन व आई०टी०आई० चौराहा स्थित आश्रय स्थल पर रैन बसेरा का इंतजाम किया गया है। अधिशासी अधिकारी श्री लालचंद सरोज ने कहा कि प्रत्येक दिन शीत लहर से बचाव हेतु व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर अलाव गिरने की स्थानों की संख्या बढ़ाई जाएगी।