जमानियाँ। स्थानीय रेलवे स्टेशन के दक्षिणी परिसर के पास से शनिवार को पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र में भ्रमणशील स्टेशन चौकी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्लास्टिक के झोले में गांजा लेकर ट्रेन से बिहार जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा है। सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने स्टेशन के दक्षिणी परिसर के पास से मुखबिर की निशानदेही पर प्लास्टिक में गांजा लिए हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से 1 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हआ। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सुनील डोम पुत्र नन्दू डोम निवासी नोनार थाना रामगढ़ जिला कैमूर भभुआ बिहार बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में स्टेशन चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय, का0 विनोद भारती, का0 रत्नेश कुमार, का0 रवि कुमार आदि मौजूद रहे।