जमानिया। लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सक्रियता तहसील छेत्र में देखने को मिलने लगी। तहसील मुख्यालय, कोतवाली तिराहा, बिंद मोड़, विकासखंड तिराहा, कस्बा बाजार के साथ अन्य जगहों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जगह-जगह लगे राजनीतिक दलों की होर्डिंग्स, पोस्टर व राजनीतिक दलों की झंडी हटवाई।
लोकसभा चुनाव 2024 की आचार सहित जारी होने के साथ ही प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुट गया है। चुनावी तारीखों का ऐलान होने के साथ ही अधिकारी आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़कों पर उतर गए। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार व तहसीलदार देवेन्द्र यादव ने नपा कर्मियों के संग रामलीला मैदान, ब्लाक तिराहा, कोतवाली तिराहा, बिन्द मोड़, पाण्डेय मोड़, देवी दयाल मोड़ सहित अन्य जगहों पर राजनीतिक दलों के लगे झंडा, बैनर के साथ ही होर्डिंग्स हटवाई। प्रशासनिक अधिकारियों ने दावा किया है कि हर हाल में आदर्श आचार संहिता का पालन करवाया जाएगा और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।