
गाजीपुर। करंडा विकास खंड के पंचायत महकमे में इन दिनों खलबली मची हुई है। नवागत प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) जयप्रकाश पांडेय के सख्त तेवरों ने विभाग में वर्षों से चले आ रहे कथित फर्जीवाड़े की कमर तोड़ दी है। कार्यभार संभालते ही श्री पांडेय ने डमी सफाईकर्मियों और उनके संरक्षकों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि “या तो सुधर जाओ, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहो।”
दरअसल, करंडा के पंचायत विभाग में लंबे समय से यह शिकायतें आ रही थीं कि कई सफाईकर्मी स्वयं ड्यूटी पर न आकर अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति (डमी सफाईकर्मी) से काम करवाते हैं और मिलीभगत से वेतन उठाते हैं। इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने के लिए प्रभारी एडीओ पंचायत जयप्रकाश पांडेय ने कमर कस ली है।
पहले ही दिन कर्मचारियों को स्पष्ट संदेश देते हुए श्री पांडेय ने कहा कि अब पंचायत विभाग में सिर्फ काम दिखेगा, दिखावा नहीं चलेगा। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि हाजिरी रजिस्टर से लेकर जमीनी स्तर तक हर गतिविधि पर उनकी पैनी नजर रहेगी। यदि किसी भी पंचायत में कोई सफाईकर्मी अनुपस्थित पाया गया या उसके स्थान पर कोई और काम करता मिला, तो तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि करंडा के पूर्व एडीओ पंचायत जातिसूचक टिप्पणी के आरोपों के चलते निलंबित चल रहे हैं। उनकी कुर्सी पर अब बैठे श्री पांडेय ने आते ही महकमे में भूचाल ला दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह स्वयं फील्ड में उतरकर स्थिति का जायजा लेंगे और कागजी खानापूर्ति अब नहीं चलेगी। उनका स्पष्ट कहना है कि जो भी कर्मचारी ईमानदारी से अपना काम करेगा, वही पंचायत विभाग में बना रहेगा।
सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में विकास खंड की सभी ग्राम पंचायतों की फाइलों की गहन जांच शुरू की जाएगी। इस जांच में यह पता लगाया जाएगा कि किस गांव में कौन सफाईकर्मी तैनात है, उसने कितने दिन काम किया है और कहां पर फर्जी हाजिरी दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि इस जांच के दायरे में आने वाले लापरवाह और भ्रष्ट कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रभारी एडीओ पंचायत के यह तेवर करंडा विकास खंड की पंचायत व्यवस्था में वाकई कोई बड़ा बदलाव ला पाते हैं या फिर यह सख्ती भी समय के साथ ठंडी पड़ जाएगी। फिलहाल, करंडा के पंचायत विभाग में सन्नाटा पसरा हुआ है, कर्मचारियों के बीच डर का माहौल है और सख्ती की आहट हर तरफ सुनाई दे रही है।