जमानिया। उपजिलाधिकारी न्यायालय में बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक अधिवक्ता को एक वादकारी ने जोरदार तमाचा जड़ दिया। जिस पर उपजिलाधिकारी ने तत्काल पुलिस को बुला कर दोनो पिता पुत्र को पुलिस के हवाले कर दिया। अधिवक्ता बृजेश कुशवाहा ने बताया कि उपजिलाधिकारी न्यायालय चल रहा था और अधिवक्ता वादकारी अपने फाइल का इंतजार कर रहे थे। 12 नंबर फाइल का पुकार होने पर अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार डेक्स की ओर बढे। जहां पहले से मौजूद वादकारी को हटने को कहा तो वादकारी ने तमाचा जड़ दिया और माहौल गर्म हो गया। न्यायालय में अधिवक्ता को तमाचा मारने पर सभी अधिवक्ता एक जुट होने लगे। जिस पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने स्थिति को अपनी सूझबूझ से संभाला और दोनों पिता पुत्र को पुलिस के हवाले कर दिया। अधिवक्ता बृजेश ने बताया कि घटना को लेकर तहरीर कोतवाली में दी जाएगी और बार एसोसिएशन के समक्ष भी पूरे प्रकरण को रखा जाएगा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि उपजिलाधिकारी न्यायालय में अधिवक्ता को तमाचा जड़ने वाले पिता मुन्नी लाल और उसके पुत्र अर्जुन को उपजिलाधिकारी के आदेश से हिरासत में लिया गया है। पिता सुगवलिया ग्राम प्रधान है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।