जमानिया। उपजिलाधिकारी न्यायालय में बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक अधिवक्ता को एक वादकारी ने जोरदार तमाचा जड़ दिया। जिस पर उपजिलाधिकारी ने तत्काल पुलिस को बुला कर दोनो पिता पुत्र को पुलिस के हवाले कर दिया। अधिवक्ता बृजेश कुशवाहा ने बताया कि उपजिलाधिकारी न्यायालय चल रहा था और अधिवक्ता वादकारी अपने फाइल का इंतजार कर रहे थे। 12 नंबर फाइल का पुकार होने पर अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार डेक्स की ओर बढे। जहां पहले से मौजूद वादकारी को हटने को कहा तो वादकारी ने तमाचा जड़ दिया और माहौल गर्म हो गया। न्यायालय में अधिवक्ता को तमाचा मारने पर सभी अधिवक्ता एक जुट होने लगे। जिस पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने स्थिति को अपनी सूझबूझ से संभाला और दोनों पिता पुत्र को पुलिस के हवाले कर दिया। अधिवक्ता बृजेश ने बताया कि घटना को लेकर तहरीर कोतवाली में दी जाएगी और बार एसोसिएशन के समक्ष भी पूरे प्रकरण को रखा जाएगा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि उपजिलाधिकारी न्यायालय में अधिवक्ता को तमाचा जड़ने वाले पिता मुन्नी लाल और उसके पुत्र अर्जुन को उपजिलाधिकारी के आदेश से हिरासत में लिया गया है। पिता सुगवलिया ग्राम प्रधान है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024