जमानिया। तहसील प्रांगण स्थित बार एसोसिएशन सभागार में बार संघ की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें एसडीएम के कार्य प्रणाली पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बार एसोसिएशन जमानिया के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने कहा कि उपजिलाधिकारी‚ तहसीलदार‚ तहसीलदार न्यायिक‚ नायब तहसीलदार जमानिया एवं नायब तहसीलदार सुहवल का रवैया मनमाना है एवं कार्य प्रणाली ठीक नहीं है। जिसकी सभी अधिवक्ताओं ने निन्दा की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के रवैया में जब तक सुधार नहीं आएगा तब तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव निकाल कर आज तहसील के सभी न्यायालय के न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। वही उपजिलाधिकारी न्यायालय के न्यायिक कार्य का बहिष्कार अग्रिम सूचना तक जारी रखने का फैसला लिया। अधिवक्ताओं की ओर से तहसील के सभी न्यायालय को प्रस्ताव दे दिया गया है। इस अवसर पर राम रतन जायसवाल‚ राकेश सिंह‚ अशोक गुप्ता‚ सुरेन्द्र प्रसाद‚ रामजी राम‚ उदय नरायन सिंह‚ दीनदयाल‚ बजरंगी यादव‚ फैसल होदा‚ मेराज हसन‚ घनश्याम कुशवाहा‚ संजय यादव‚ संजय दुबे आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024