जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की मुख्य परीक्षा 2021 में महाविडी केंद्र पर शनिवार को स्नातक कला अंतर्गत इतिहास राजनीतिशास्त्र स्नातक विज्ञान में भौतिकी तथा एम ए हिंदी व भूगोल विषय के कुल 755 शिक्षार्थियों ने परीक्षा दी।13 शिक्षार्थी अनुस्पस्थित रहे।
केंद्राध्यक्ष डॉ विमला देवी ने शिक्षार्थियों से अपील की है कि प्रश्नों की प्रकृति को समुचित रूप से समझकर सटीक उत्तर देने पर ही अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं। केंद्राध्यक्ष डॉ देवी के निर्देशन में तीनों पालियों की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। पांच सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ मदन गोपाल सिन्हा, डॉ शशिनाथ सिंह, डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ अरुण कुमार एवं डॉ संजय कुमार सिंह ने परीक्षा कार्य में सहयोग किया। कक्ष निरीक्षक कार्य डॉ नीतू सिंह, डॉ ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र, राम लखन यादव, लालचंद पाल, अखिलेश कुमार जायसवाल, बिपिन कुमार, मनोज कुमार सिंह ने किया।