दबंगों द्वारा नाली पर मकान बनाकर कब्जा करने का आरोप

दबंगों द्वारा नाली पर मकान बनाकर कब्जा करने का आरोप

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिखडी़ गेल्हना गांव निवासी चंद्रिका चौबे पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगा है। स्थानीय गांव निवासी सुनील तिवारी पुत्र दुर्योधन तिवारी ने सामाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गाटा संख्या 1150 वाह नाली है। जिसपर चंद्रिका चौबे ने मकान बनाकर कब्जा किया है। उन्होंने बताया कि बेदखली का आदेश भी मेरे पास है। समझौता के तहत यह नाली खुली थी। वह भी चंद्रिका चौबे ने पाट दिया है जिसमें पानी भरकर जलमग्न हो गया है। उन्होंने बताया कि नाली खोलने पर चंद्रिका चौबे गाली गलौज करते हुए फौजदारी करने पर आमादा है। शिकायतकर्ता ने शिक़ायती पत्र में बताया कि यह दबंग किस्म के आदमी है। उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन भेजकर तत्काल नाली खोलवाने की कृपा करे। उक्त शिक़ायती पत्र में उच्च अधिकारियों ने दुल्लहपुर एसओ कृष्ण प्रताप सिंह और हल्का लेखपाल को निर्देशित किया है कि मौके पर जांचकर तत्काल नाली के अवरोध को हटवाये‌।
कुछ दिनों पूर्व सिखडी़ गेल्हना गांव में पहुंची डीएम आर्यका अखौरी ने चंद्रिका चौबे को खूब फटकार लगाई थी। और कह रही थी कि अगर विवादित भूमि पर निमार्ण कार्य हुआ तो तुरंत इसको उठाकर जेल भेजो।