
जमानिया। क्षेत्र के बड़ेसर गांव स्थित एक होटल में कथित अनैतिक गतिविधियों को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने होटल में अवैध कार्य होने की सूचना पुलिस को दी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो वे उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि बड़ेसर गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित इस होटल में रोजाना युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता है और यहां अनैतिक कार्य होते हैं, जिससे गांव का वातावरण दूषित हो रहा है। ग्रामीणों ने इस बात पर गहरी चिंता जताई कि मुख्य सड़क पर स्थित होने के बावजूद इस होटल पर न तो नियमित रूप से कोई जांच की जाती है और न ही कोई कड़ी निगरानी रखी जाती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत के चलते यह अवैध कारोबार फिर से फल-फूल रहा है। स्थानीय लोगों ने याद दिलाया कि 10 सितंबर, 2024 को तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने इसी होटल पर छापेमारी कर सात जोड़ों को पकड़ा था, जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया था। हालांकि, प्रशासन की लचर कार्रवाई के कारण यह होटल कुछ ही समय बाद दोबारा खुल गया और पहले जैसी गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं। ग्रामीणों का कहना है कि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच से सच्चाई सामने आ सकती है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन इन फुटेज की गहनता से जांच करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, तभी सही स्थिति का पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि इस होटल के खिलाफ जांच एडीएम स्तर तक हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद होटल को स्थायी रूप से बंद नहीं किया गया है और न ही कोई कठोर कार्रवाई अमल में लाई गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरुण पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मौके पर गई थी, लेकिन वहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, जिसके कारण पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। उन्होंने बताया कि होटल बंद था और शिकायत 112 पर की गई थी, लेकिन कॉलर ने अपना फोन बंद कर लिया था, जिसके चलते मौके पर जाकर छानबीन करनी पड़ी।