जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राम प्रिय द्वारा ध्वजोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। एन.सी.सी. कैडेटों ने सलामी दी।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र सिंह ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा अन्यथा हम देश को समुन्नत राष्ट्र कभी नहीं बना सकेंगे। गरीबी भुखमरी अशिक्षा जनसंख्या विस्फोट पर अगर ध्यान दे कर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो परिस्थितियां बद से बदतर हो जाएंगी और हम विश्व के इस प्रतिस्पर्धी दौर से बाहर हो जाएंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने कहा कि आज से प्रारम्भ होकर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम वर्ष पर्यन्त चलेगा जिसके विभिन्न कार्यक्रम शिक्षार्थियों में देश प्रेम के साथ व्यक्तित्व विकास हेतु प्रेरित होंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक लछि राम सिंह यादव, उप प्रबन्धक रविन्द्र यादव, राजकिशोर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरुइन के प्रबन्धक शिवजी सिंह, हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार, महाविद्यालय आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ अरुण कुमार, डॉ अखिलेश कुमार शर्मा, डॉ मदन गोपाल सिंहा, डॉ संजय कुमार सिंह, राम लखन यादव, सुनील कुमार चौधरी, लाल चंद पाल, बिपिन कुमार सहित इंटर एवं डिग्री कॉलेज के प्राध्यापक कर्मचारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं एन सी सी कैडेट तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी व संचालन डॉ राकेश कुमार सिंह ने किया।
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना