गाजीपुर के जमानियां ठंड को एदेखते हुए क्षेत्र अंजुमन वारसी शांति एकता प्रतीक चिन्ह के सरपरस्त नेसार अहमद वारसी ने शुक्रवार को अखबार के हॉकरों को दस्ताना और मफलर वितरित किया। अंजुमन वारसी के सरपरस्त नेसार अहमद वारसी ने कहा कि कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। पिछले दिनों से कोहरा बढ़ा है और शीतलहर से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। ठंडी हवा के मेंओरियो ते रीझोंके चुभन का अहसास कराते रहे है। गलन भरी सर्दी से हर कोई परेशान है। कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही। ऐसे में भी ये विभिन्न अखबारों के हॉकर सुशील कुमार गुप्ता‚ मन्टू कुमार‚ अवधेश कुमार‚ सुजीत कुमार आदि समय से अखबार घर घर पहुंचाते है। यही कारण है कि इनको दस्ताना और मफलर वितरण किया गया है। ताकि ठंड में इनको कुछ राहत मिले। इस अवसर पर शहजाद अली वारसी‚ निशात वारिस ‚खां‚ नेहाल खां‚ अमरेन्द्र सिंह‚ रतन श्रीवास्तव‚ वीर बहादुर मौर्य आदि मौजूद रहे। बताया जाता है। की शुक्रवार को अंजुमन वारसीयह के सरपरस्त नेसार अहमद वारसी नेक दिल इंसान होने के साथ समाज सेवी भी है। अब तक स्थानीय अच्छे अधिकारियों को उनके कार्य को देखते हुए। सम्मानित करते आ रहे है गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने व आपसी सौहार्द बनी रहे। उसी को लेकर नगर कस्बा की तरफ से तथा शांति एकता प्रतीक चिन्ह अंजुमन वारसीयह के सौजन्य से सुबह सुबह पेपर बेचने वालों को मफलर और दस्ताना वितरण किया। इस दौरान उसको पाकर हॉकर्स के खिले चेहरे, अंजुमन वारसी ने हाकर्स के दर्द को समझा दर्द। बता दें कि कड़ाककी सर्दी में समाचार पत्र अभिकर्ताओं (हॉकर्स ) के दर्द को अंजुमन वारसी के सरपरस्त नेसार अहमद वारसी ने समझा उनके सहयोग के लिए मफलर और दस्ताना वितरित किए। जिसे पहनकर हॉकर्स के चेहरे खिल गए और उन्होंने अपने विचार की संवेदनशीलता के लिए आभार जताया। इस मौके पर वारसी ने कहा की मफलर और दस्ताना देकर दिल को सुकून मिल रहा है।