गाजीपुर। एक गूंगी और बहरी (बोलने और सुनने में असमर्थ) महिला बुधवार को सैदपुर कोतवाली पहुंची। बताया जा रहा है कि यह महिला कई दिनों से भटक रही थी और अपनी पहचान बताने में असमर्थ है।
महिला के पास एक झोला मिला है, जिसमें कंबल, शाल और भीगे कपड़े रखे हुए थे। झोले पर “लवकुश वस्त्रालय, धर्मागतपुर, मलेठी, दुल्लहपुर, गाजीपुर” लिखा हुआ है, जिससे उसके पहचान से जुड़े सुराग मिलने की संभावना है। पुलिस ने महिला का फोटो जारी कर अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इसे पहचानता हो या इसके परिजनों के बारे में जानकारी रखता हो, तो वह तुरंत पुलिस विभाग के मोबाइल नंबर 9454403463 पर संपर्क करें।