नियुक्त मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण कार्यक्रम तिथि घोषित

नियुक्त मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण कार्यक्रम तिथि घोषित

गाजीपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) मंगला प्रसाद सिंह ने आदेशित किया कि उ0प्र0 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत जनपद में निर्वाचन को, सकुशल, शान्तिपूर्ण व निर्विध्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट तथा नियुक्त मतदान कार्मिको/मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण, निम्नांकित विवरण के अनुसार सम्पन्न किया जाना है।

प्रशिक्षण  03 अप्रैल, 2021 को कार्मिकों समस्त निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारीगण को प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक, तथा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेटगण द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक, 06 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2021 मतदान कार्मिको का प्रथम प्रशिक्षण पूर्वान्ह 09 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक, द्वितीय पाली मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, तृतीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सायं 06 बजे तक, 18 अपै्रल से 22 अप्रैल,2021 तक मतदान कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण का प्रथम पाली पूर्वान्ह 09 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक, द्वितीय पाली मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, तृतीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सायं 06 बजे तक 12 अप्रैल, 2021 समस्त मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण का प्रथम पाली पूर्वान्ह 09 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक, द्वितीय पाली मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, तृतीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सायं 06 बजे तक, 23.04.2021 समस्त मतगणना कार्मिक का द्वितीय प्रशिक्षण, प्रथम पाली पूर्वान्ह 09 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक, द्वितीय पाली मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, तृतीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सायं 06 बजे तक, स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीरनगर, गाजीपुर में किया जायेगा। 01 मई, 2021 को मतगणना कार्मिको का सम्बन्धित विकास खण्डों पर प्रशिक्षण का समय पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक का सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर किया जायेगा। उन्होने उपरोक्त प्रशिक्षण देने हेतु अधिकारियों को निम्नवत् नामित किया जाता है जिसमें निर्वाचन अधिकारियों/सहायक निर्वाचन अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट को 03.04.2021 को प्रशिक्षण देने हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (ऑनलाईन प्रशिक्षण हेतु) डॉ0 हरेन्द्र एवं डॉ रामअवतार को नामित किया जाता है। मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण समस्त सेक्टर मजिस्ट्रटों द्वारा दिया जायेगा, जो मास्टरट्रेनर के रूप में 03.04.2021 को प्रशिक्षण प्राप्त करके मतदान कार्मिको को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण देंगे एवं इनका पर्यवेक्षण मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डॉ0 हरेन्द्र, एवं डॉ रामअवतार द्वारा किया जायेगा, जो अपनी निगरानी में समस्त मतदान कार्मिकों को प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण सेक्टर मजिस्ट्रेट से दिलाना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना कार्मिकों का प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण अग्रणी जिला प्रबन्धक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, लेखाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा), लेखाधिकारी (जिला पंचायत), उपायुक्त (वाणिज्य कर) एवं डॉ हरेन्द्र एवं डॉ रामअवतार द्वारा दिया जायेगा। उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित ई-बुक, पीठासीन अधिकारियों की हस्तपुस्तिका एवं समय-समय पर जारी अन्य प्रशिक्षण सम्बन्धी सामग्री तथा अद्यतन दिशा-निर्देशों का गम्भीरतापूर्वक अध्ययन करते हुए मतदान/मतगणना कार्मिकों को गहन प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। चूकिं निर्वाचन हेतु कार्मिकों का प्रशिक्षण अत्यन्त महत्वपूर्ण गतिविधि है अतः इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।