जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.ए.प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग दिनांक 17.9.2021 विश्वकर्मा पूजा एवं दिनांक 18.9.2021 को मुख्यमंत्री द्वारा अतिवृष्टि के दृष्टिगत रद्द कर दी गई है।चूंकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश है जिसके चलते अब काउंसिलिंग दिनांक 20.9.2021 सोमवार को संवर्गवार निर्धारित कक्षों में संपादित की जाएगी।
प्रवेश परीक्षा संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने इस आशय की सूचना महाविद्यालय वेव समूह पर देते हुए लिखा है कि भारी बारिश के चलते राज्य सरकार के आदेश पर दिनांक 17.9.2021 व दिनांक 18.9.2021 को महाविद्यालय बन्द किया जाता है। इसलिए 19.9.2021 को रविवार होने से अब काउंसिलिंग सोमवार 20.9.2021 को पुनः प्रारम्भ होगी।अतः सम्बन्धित से अपील है कि सामान्य संवर्ग में 98 अन्य पिछड़ा वर्ग 90 अजा अजजा 72 स्वतंत्रता सेनानी आश्रित 46 द्वितीय सूची प्राप्तांक के प्रवेशार्थी एवं प्रथम सूची के शिक्षार्थियों को चाहिए कि तत्काल प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करा लें जिससे कक्षाएं शुरू की जा सकें।