बीड़ीओ ने कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन ग्राम सचिवों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि

बीड़ीओ ने कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन ग्राम सचिवों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि

जमानियां। स्थानीय विकास खंड के तीन ग्राम पंचायत सचिवों को प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि प्रस्तावित की गई है और कड़ी चेतावनी भी जारी की गई है। इसके साथ ही इन सचिवों से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। जिससे विकास खंड में हड़कंप मचा रहा।

बीडीओ हरिनारायण ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करने को लेकर ब्लाक के 17 सचिवों को पूर्व में निर्देश दिया गया था। जिस पर सभी सचिवों ने कार्य किया लेकिन दो सचिवों कि प्रगति ठीक नहीं मिली। इन सचिवों को लाभार्थियों की जांच के बाद उनके खाता में पहली किस्त भेजी जानी थी। ग्राम पंचायत सचिव रामनयन यादव ने 69 के सापेक्ष 32 पंजीकरण किया गया और 37 शेष है। सचिव पवन कुमार 06 के सापेक्ष एक भी पंजीकरण नहीं कराया। जबकि कमलकांत सिंह 22 लाभार्थियों में केवल 6 का रजिस्ट्रेशन कराए। पंजीकरण के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तीनों सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रस्तावित गई है। सचिवों को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। दो दिनों के अंदर लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन पूर्ण न होने पर समस्त सचिवों को कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।