गाजीपुर के जमानियां नगर कस्बा स्थित शाही जामा मस्जिद मे ठंड व सर्दी के मौसम को देखते हुए। नमाजियों को नमाज़ अदा करने के लिए सेकेट्री मौलाना तनवीर रजा ने पुरी मस्जिद मे कालीन बिछवाई गयी। बताया जाता है। की नगर कस्बा स्थित शाही जामा मस्जिद के सेकेट्री मौलाना तनवीर रजा ने नमाज़े जुमा अदा कराने के लिए मशहूर कारी बेलाल अज़हरी जो जामे अज़हर मिस्र के फ़ारिग है। मौलाना के बुलवाया जमानियां में अपनी तशरीफ लाए और उन्होंने जुमे की नमाज़ अदा कराई। और लोगो से ख़िताब करते हुए। कहा की क़ुरआन अमन का पैगाम देता है। उन्होंने कहा की क़ुरान में अल्लाह का फरमान है। की ज़मीन पर अमन क़ायम करो और आपस मे मिलकर रहो अल्लाह ज़ालिमो को पसंद नही फरमाता। कारी बेलाल अजहरी ने अपनी बेहतरीन आवाज़ में क़ुरान की तिलावत की और नमाज़ अदा कराई। उनकी आवाज़ को मौजूद सभी नमाजियों ने खूब सराहा और सकूने क़लब हासिल किया। इस मौका पर सेक्रेटरी शाही जामा मस्जिद के मौलाना तनवीर रज़ा ने कहा की क़ुरान दुनिया की वाहिद किताब है। जिसमे आज तक कोई शंशोधन नही हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि क़ुरआन दुनिया की सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली किताब है। जिसकी हर बात सच्ची है। क्यो की ये अल्लाह का कलाम है।जिसको पढ़ने से रूह को सुकून मिलता है। इसके साथ ही मौलाना ने यह भी दुआ किया की और शाही जामा मस्जिद खुल कर मदद कर कालीन लगवाया। अल्लाह ताला उनसब के लिए रिज़्क़ और सेहत और उम्र दराज़ी र्और उनके मरहूमिन के लिए दुआएं मग़रिफ भी की। इस मौका पर सैकड़ो नमाजी मौजूद रहे। इसके साथ ही समाज सेवी जनाब नेसार वारिस खान, हाजी गुलाम मोह्म्म्म्द, नेगार वारिस खान, माहिर कमाल, मेराज हसन, नदीम सिद्दीकी, तौहीद सिद्दीकी, अरशद खान, ताहिर सिद्दीकी, ज़मीर सिद्दीकी, आतिर रज़ा, हाफ़िज़ तौहीद ग़ुलाम नबी हाफ़िज़ परवेज़ हुज़ैफा दानिश मंसूरी, मोहम्मद वकील राइन, सद्दाम राइन, शमशीर सिद्दीकी आदि सहित सैकड़ों नमाजी मौजूद रहे।