
जमानिया। थाना क्षेत्र के चांदपुर नई बस्ती निवासी रिंकू देवी के पति भोरिक पिछले 15 से 20 दिनों से लापता हैं। भोरिक, जो कि मूल रूप से मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद सिपाह गांव के रहने वाले हैं, के लापता होने से चिंतित परिजनों ने शनिवार को हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
रिंकू देवी का विवाह लगभग 16 वर्ष पूर्व रामलवट के पुत्र भोरिक के साथ हुआ था। उनके दो बेटियां और एक बेटा हैं। परिजनों के अनुसार, भोरिक गांव में मजदूरी करते थे और जनवरी 2025 में गांव के ही कुछ लोग उन्हें कमाने के लिए चेन्नई ले गए थे। तीन महीने तक तो सब ठीक रहा, लेकिन पिछले 15 से 20 दिनों से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। साथ गए लोग भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।
विवाहिता रिंकू देवी अपने तीन बच्चों के साथ मायके में रह रही हैं। उनके पिता कुलेश चौधरी ने बताया कि दामाद के लापता होने से परिवार में भय और अनिश्चितता का माहौल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि उनके लापता दामाद की तलाश की जाए और मामले की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। परिजन लगातार भोरिक से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा है और साथ गए साथी भी फोन पर संतोषजनक जानकारी नहीं दे रहे हैं। इससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति खराब हो गई है और गांव में इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है।
इस संबंध में जमानिया के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, हालांकि घटना मऊ जनपद से संबंधित है। उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर खोजबीन का प्रयास किया जाएगा।