
12 अप्रैल को कंपोजिट विद्यालय अरखपुर में वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मिनहाज आलम एवं विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता डॉ हरिओम प्रताप यादव जी द्वारा दीप प्रजनन करके किया गया । इसके बाद कंपोजिट विद्यालय अरखपुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो की बहुत ही सुंदर और मनमोहक थे । इसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो मिनहाज आलम जी एवं डायट प्रवक्ता हरिओम यादव जी द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल ,कॉपी, पेन , व्हाइट बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षाओ की किताबें देकर और उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय की छात्रा कुमारी मनीषा को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल होने पर विद्यालय परिवार द्वारा साइकिल दी गई ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मिनहाज आलम ने इतने भव्य एवं शानदार आयोजन के लिए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण सिंह कुशवाहा एवं अध्यापकों अमरेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार, संतोष कुमार यादव ,दिनेश कुमार यादव, किरनलता पाण्डेय, वंदना जायसवाल, संगीता एवं अनीता सभी की बहुत प्रशंसा की एवं बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार को हमेशा इसी तरह प्रयास करते रहना चाहिए और अन्य विद्यालयों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए । बच्चों को राष्ट्रीय आय एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए उन्होंने सहायक अध्यापक अनिल कुमार की भी भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्हें निरंतर इसी तरह के प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने कहा विद्यालय परिवार द्वारा किया गया प्रयास बहुत ही बहुत ही शानदार एवं अनुकरणीय है उन्होंने इसके लिए विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापकों , ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष, ग्राम वासियों एवं प्यारे बच्चों बहुत-बहुत बधाई दी ।
इस अवसर पर प्रेम प्रकाश यादव ,जयप्रकाश यादव, राम जी विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान रामशरण राम, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवा कुमार, ज्ञान सिंह तिवारी जी एवं बहुत अधिक संख्या में गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम का संचालन महातिम सिंह यादव तथा अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री राम शरण राम ने किया।