अपनी जनविरोधी नीतियों कारण देश के प्रत्येक कोने से चुनाव हारेगी भाजपा:अफजाल अंसारी

अपनी जनविरोधी नीतियों कारण देश के प्रत्येक कोने से चुनाव हारेगी भाजपा:अफजाल अंसारी

जमानियाँ (गाजीपुर)। प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री राजनीत के नाबालिग है। खुद विधायक का चुनाव हारकर दूसरे की कुंडली बता रहे है। उक्त बाते सपा सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह ने स्थानीय नगर स्थित एक निजी मैरेज लॉन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी जनविरोधी नीतियों कारण देश के प्रत्येक कोने से चुनाव हार रहे है। देश का युवा आज हताश व उदास है, महंगाई की चहुओर मार से जनता त्रस्त हो गयी है। यह चुनाव जनता खुद लड़ रही है।  अब जनता जर्नादन जाग गई है तथा अपना भला व बुरा समझ चुकी है। यह सरकार युवाओं की नौकरी समाप्त कर उन्हें कही का नहीं छोड़ा। इंडिया गठबन्धन की सरकार बनी तो युवाओं, बेरोजगारों व महिलाओं तथा समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाकर विकास की नव गाथा लिखा जायेगा। जिससे सभी का जीवन सुखमय हो सके। सांसद प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा कि भाजपा के लोग अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोक दिये है। प्रधानमंत्री व गृह मंत्री तथा प्रदेश सहित प्रदेश के बाहर के नेता यहां आकर चक्रमण कर चुके है और मुख्यमंत्री चौराहे चौराहे घूम रहे है। लेकिन बेरोजगारी, महंगाई व परेशानी से जूझ रही गाजीपुर की जनता सब समझ चुकी है तथा अपना फैसला साइकिल का बटन दबाकर देगी। चार दिन के बाद सब स्थिति साफ हो जायेगी कि दिल्ली किसका होगा। इंडिया गठबंधन देश के प्रत्येक कोने से मजबूती के साथ जीत दर्ज कर रही है। इस जीत की स्थिति को देख भाजपा घबराकर अनाब सनाब बोल रही है। बनारस की सीट के बारे में उन्होंने कहा कि वहां की सीट का फैसला मां गंगा व स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद स्वयं करेंगे। उक्त मौके पर सपा विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, प्रतिनिधि मन्नू सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, शिवमूरत यादव, रजनीकांत यादव, नगर अध्यक्ष सद्दाम खाँ, पासा खां, अनिल यादव, बबलू सिंह, राजन खां, रजनीश यादव, काशीनाथ यादव, सचिन वर्मा, प्रमोद यादव, गोलू खां, उमराव यादव आदि लोग मौजूद रहे।