पुलिस विभाग के विरुद्ध भाजपाईओं ने दिया धरना

पुलिस विभाग के विरुद्ध भाजपाईओं ने दिया धरना

जमानियां। तहसील मुख्यालय के पास स्थित रामलीला मंच पर रविवार कि सुबह करीब 10 बजे भाजपा के मनोनित सभासद जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में कई भाजपा के कार्यकर्ता पुलिस के कार्यवाही कि विरूद्ध धरना पर बैठ गये। तहसीलदार के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। 

भाजपा के वरिष्ट नेता एवं मनोनित सभासद कमल निगम ने कहा कि पुलिस भाजपा के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है और न्यायालय में लंबित मामले में कब्ज़ा करा रही है। मनोनित सभासद जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पुलिस मिट्टी ‚खनन‚ ओवर लोडिंग वाहन संचालन‚ तस्करी आदि में संलिप्त है और अवैध कमाई में व्यस्त है। कहा कि अब पुलिस के सह पर जमीनों पर भी कब्जा करने का प्रयास भी शुरू हो गया है। संतोष वर्मा ने कहा कि नगर पालिका के वार्ड नं 18-22 के गिरजा केडिया के घर बिती रात करीब 2 बजे न्यायालय में विचाराधीन जमीनी मामले पर कुछ लोगों द्वारा कब्ज़ा करने का प्रयास किया गया। जब पीडित परिवार ने थाने में इसकी शिकायत की तो पुलिस ने दबंगों के साथ पीड़ित पक्ष को भी थाने में बैठा दिया। उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित अपनी समस्या थाने में नहीं बतायेगा तो कहा जाएगा। थाने पर बताने पर जब मुल्लिम और पीड़ित के साथ एक सा व्यवहार किया जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष पाण्डेय ने कहा कि पुलिस के इस प्रकार के रवैये के कारण ही पीड़ित थाने जाने से कतराते है और उन्हें न्याय नहीं मिल पाता। जब एक व्यक्ति के घर दूसरा व्यक्ति ज़बरदस्ती घुसने का प्रयास करेगा तो स्वाभाविक है कि जो रह रहा है वह उसे यथा शक्ति रोकेगा। उपस्थित लोगों ने एक स्वर से पुलिसिया कार्रवाई कि निन्दा की और पीड़ित पक्ष को छोड़ने कि बात पर अड़े रहे। धरना कि सूचना पर पहले नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया मौके पर पहुंचे और धानार्थियाें को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद तहसीलदार आलोक कुमार पहुंचे और उनके धनार्थियों के मांग के सापेक्ष पीड़ित गिरजा केडिया सहित उनके साथ थाने में बैठाये गये सभी को रीहा कराया। जिसके बाद करीब 3 बजे धरना समाप्त हुआ। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार गुप्ता‚ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता‚ तारकेश्वर वर्मा‚ प्रेम चन्द‚ विशाल कुमार वर्मा‚ राजू प्रितम सिंह‚ विकास जायसवाल‚ विरेन्द्र कुमार‚ पंकज निगम आदि मौजूद रहे।