खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव व अधिकारियों को दी चेतावनी

खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव व अधिकारियों को दी चेतावनी

जमानियां। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्थानीय विकास खंड के ग्रामीण इलाकों में स्वयं सहायता समूहों का गठन अब तक नहीं हो पाया है। जिससे नाराज खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव ⁄ अधिकारी को चेतावनी देते हुए 28 फरवरी तक समूह का गठन करने का निर्देश दिया ।

खंड विकास अधिकारी हरीनरायण ने बताया कि ग्राम पंचायत मिर्चा‚ भगीरथपुर‚ खरगसीपुर‚ डिल्लाचवर‚ शाहपुर लठियां‚ बसुहारी‚ देवा बैरनपुर‚ मुहम्मदपुर‚ करमहरी‚ सोनहरिया के ग्राम पंचायत सचिव ⁄ ग्राम पंचायत अधिकारी कमलकान्त सिंह‚ विनय कुमार यादव‚ सुनिल कुमार‚ पवन कुमार‚ बबलू गुप्ता‚ जुनैद खां‚ रामनयन यादव को कार्य में लापरवाही को देखते हुए कार्यालय से चेतावनी जारी की गयी है। यदि 28 फरवरी तक सभी ग्राम पंचायत सचिव एवं अधिकारी ने समूह का गठन करते हुए उनके बैंक खाते व पासबुक की छायाप्रति के साथ अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत नही किये तो उनके विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित की जाएगी। बताया कि सभी सचिवों को बार बार साप्ताहिक बैठक में कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। बावजूद इसके उनके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिस कारण से अंतिम चेतावनी जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के माध्यम से ग्रामीण इलाके में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा रहा है। इन समूहों के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है।