जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम हेतिमपुर स्थित खण्ड शिक्षा कार्यालय में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का डीबीटी हेतु आधार कार्ड बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र जारी करने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 56 बच्चों के अभिभावकों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि डीबीटी के लिए बच्चों का आधार नम्बर आवश्यक है। आधार बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यक्ता होती है। अभिभावकों को अनावश्यक भाग-दौड़ से बचाने के लिए दो दिवसीय कैम्प का आयोजन शासन के आदेशानुसार किया गया है। जन्म प्रमाण पत्र जारी करने से संबंधित उपजिलाधिकारी कार्यालय के कार्मिक, खंड विकास अधिकारी कार्यालय के कार्मिक तथा नगर पालिका परिषद के कार्मिक की उपस्थिति में अभिभावकों को आवेदन पत्र उपलब्ध कराते हुए, आवेदन पत्र भरवाया गया तथा बीआरसी स्टाफ द्वारा आवेदन पत्र के साथ वांछित दस्तावेज संलग्न कर जन्म प्रमाण पत्र जारी करने हेतु पत्रावली तैयार कर उपजिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया गया। वहाँ से सम्बंधित ब्लाक या नगर कार्यालय में जायेगा। जिससे प्रमाण पत्र शीघ्र जारी हो जायेगा।