जमानिया। नगर स्थित पशु चिकित्सालय में फार्मासिस्ट पद पर तैनात बृजेश कुमार के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। उनके द्वारा करीब 11 लोगो 31 लाख 58 हजार 440 रूपए की ठगी की गई है। जिस कारण से मुकदमा दर्ज किया गया है।
तहरीर के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गायघाट निवासी संत कुमार यादव ने आरोप लगाया कि नंदनी कृषक योजना में ऋण दिलाने के नाम पर 64 हजार 40 रुपये ले लिया और लोन भी पास नहीं हुआ। आरोप है कि सरकारी अनुदान के नाम पर धोखाधड़ी किया गया है। इसकी प्रकार मनोज सिंह निवासी गड़ही से 6 लाख 40 हजार‚ अंगद निवासी जगदीशपुर से 4 लाख‚ रामअशीष निवासी ताजपुर मांझा से 75 हजार‚ राम नगीना प्रसाद निवासी धानापुर 4 लाख 50 हजार‚ लल्लन सिंह निवासी ताजपुर मांझा से 5 लाख‚ यश यादव निवासी खिजिरपुर से 50 हजार रूपये‚ छोटे लाल यादव निवासी जगदीश से 70 हजार‚ मंसा देवी निवासी दरौली से नगद 75 हजार‚ कृष्णा सिंह निवासी प्रहलादपुर से नगद 5 लाख‚ सरवन कुमार यादव निवासी डिलाचावर से नगद 3 लाख 34 हजार 400 रूपए लिया है। मांगने पर आना कानी कर रहे है और फोन नहीं उठा रहे है। जिस कारण से कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आशेष नाथ सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रहने वाले करीब 11 लोगों से अनुदान‚ इंश्योरेंस आदि के नाम पर ठगी की गई है। जिसका आरोप लगाया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।