जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर मोहल्ले निवासी अवधेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी का मुकदमा बुधवार को दर्ज कर लिया।
नगर के लोदीपुर मोहल्ला निवासी अवधेश यादव ने बताया कि तहसील के पास फोटो स्टेट की दुकान है। जिसके सामने प्रतिदिन भी भांति मोटरसाइकिल खड़ी थी। शाम करीब 4:30 बजे एक चोर ने मोटरसाइकिल चुरा लिया। जो सीसीटीवी में कैद है। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है और जांच के बाद बुधवार को अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।